जया बच्चन को राखी सावंत की ड्रम वाली चेतावनी, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

नीला ड्रम पहनकर इवेंट में पहुंची राखी सावंत, जया बच्चन और पैपाराजी को लेकर दिया बयान
Image credit: Instagram/Instantbollywood

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन पिछले काफी समय से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खासकर पैपाराजी को लेकर दिए गए उनके बयानों पर काफी विवाद हुआ है। कुछ समय पहले जया बच्चन ने पैपाराजी के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे नाराज होकर पैपाराजी ने बच्चन परिवार को बॉयकॉट करने का फैसला तक कर लिया था। यह मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।

इसी बीच अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत ने जया बच्चन को लेकर ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया। राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक इवेंट का है, जहां राखी सावंत अनोखे अंदाज में पहुंचीं।

इस वीडियो में राखी नीले रंग का एक बड़ा ड्रम पहनकर एंट्री करती नजर आ रही हैं। कुछ देर बाद वह ड्रम उतारती हैं और जोर से कहती हैं, “जया जी, मेरे पैप्स को कुछ मत बोलो। वरना इस ड्रम में आपको लेकर चली जाऊंगी।” इसके बाद राखी ने आगे कहा कि पहले जया बच्चन अपने कपड़ों पर ध्यान दें, फिर पैपाराजी को कुछ कहें। राखी ने यह भी कहा कि आज पैपाराजी की वजह से ही सेलेब्रिटीज पहचान में हैं और उन्हें अपने पैप्स पर गर्व है।

राखी सावंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने उन्हें “अजूबा” कहा तो किसी ने लिखा कि आखिरकार किसी ने खुलकर बात की। कई लोग राखी की तारीफ करते हुए उन्हें बिंदास और निडर बता रहे हैं। कुल मिलाकर राखी का यह वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

टिप्पणियाँ