प्यार ने छीना सब कुछ! जर्मनी से पढ़ा इंजीनियर बना सड़क का भिखारी –यह वीडियो रूला देगा
![]() |
| Image Credit: Instagram/sharath_yuvaraja_official |
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इंजीनियर का इमोशनल वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और भावुक भी। यह वीडियो बेंगलुरु की सड़कों पर घूम रहे एक ऐसे भिखारी का है, जो कोई आम इंसान नहीं बल्कि जर्मनी से पढ़ा-लिखा इंजीनियर है। इस शख्स की कहानी दिल को छू लेने वाली है.
बेंगलुरु की सड़कों पर भिखारी, लेकिन बातें आइंस्टीन की थ्योरी पर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैमरामैन को सड़क पर एक भिखारी मिलता है। बातचीत के दौरान कैमरामैन को अंदाजा भी नहीं था कि वह क्या सुनने वाला है। यह भिखारी फर्राटेदार अंग्रेजी में आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी पर चर्चा करता नजर आता है। उसकी बातों से साफ हो जाता है कि वह बेहद पढ़ा-लिखा और समझदार इंसान है।
जर्मनी से पढ़ा-लिखा इंजीनियर, MNC में कर चुका है काम
इस शख्स ने बताया कि वह एक समय में एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोडक्ट इंजीनियर के पद पर काम करता था। उसने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से एमएस की पढ़ाई की है। लेकिन जिंदगी ने ऐसा मोड़ लिया कि आज वह सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर है.। उसने बताया कि उसकी जिंदगी में सबसे बड़ा सदमा तब आया जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड और अपने माता-पिता को खो दिया। इस गहरे दुख से बाहर निकलने के लिए उसने शराब का सहारा लिया। धीरे-धीरे शराब की लत ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी और वह नशे की हालत में सड़कों पर भटकने लगा। आज वह बेंगलुरु के जयनगर इलाके में भिखारी के रूप में रह रहा है।
यूजर्स बोले – रील नहीं, इस इंसान की मदद करो
यह वीडियो Instagram पर @sharath_yuvaraja_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है और भावुक कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “कोई है जो इस आदमी की मदद कर सके?” वहीं दूसरे ने कहा, “ऐसा दर्द भगवान किसी को न दे।” कई लोगों का मानना है कि वीडियो बनाने से बेहतर है इस शख्स की मदद की जाए।
यह कहानी हमें सिखाती है कि जिंदगी कभी भी बदल सकती है और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना कितना जरूरी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें