बेटे ने अपनी ड्रीम कार में सबसे पहले अपनी माँ को बैठाया, देखकर आप भी रो देंगे!"

बेटा अपनी ड्रीम कार में माँ को बैठाते हुए, पिता पीछे खड़े खुश होकर तालियां बजा रहे हैं
Image Credit: Instagram/ashutoshpratihast

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ माँ-बेटे के प्यार का भावुक वीडियो

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ सकते हैं। वीडियो में एक बेटे का अपनी माँ और पिता के प्रति प्यार और सम्मान साफ दिखाई देता है, जो लोगों के दिल को छू रहा है।

पहली ड्राइव पर माँ को बिठाया 

इस वीडियो में एक शख्स अपने कठिन परिश्रम और मेहनत से अपनी ड्रीम कार डिफेंडर(Defender) खरीदता है। लेकिन इस खुशी के मौके पर वह सबसे पहले अपनी किसी दोस्त या रिश्तेदार को नहीं, बल्कि अपनी माँ को ड्राइविंग सीट पर बैठाता है। माँ जब कार की सीट पर बैठती है तो उनके चेहरे पर खुशी और गर्व साफ नजर आता है। यह पल बहुत ही खास और इमोशनल होता है।

पिता की खामोश तालियाँ 

वीडियो में एक और खूबसूरत बात यह है कि बेटे के पिता भी पीछे खड़े नजर आते हैं। वह अपने बेटे की इस सफलता को देखकर बहुत भावुक हो जाते हैं और बिना कुछ बोले खुशी से तालियां बजाते हैं। पिता की ये खामोश तालियां इस पूरे पल को और भी खास बना देती हैं। यह वीडियो माँ-बेटे और पिता के गर्व भरे रिश्ते को बहुत सुंदर तरीके से दिखाता है।

सोशल मीडिया पर खूब प्यार 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ashutoshpratihast नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। अब तक इस वीडियो को 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 7 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोग कमेंट में बेटे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लोगों के दिल से निकले शब्द

एक यूजर ने लिखा, “भाई, तू जिंदगी में जीत गया।” वहीं दूसरे ने कहा, “पीछे खड़े पिता की खामोश तालियां इस पल को और खास बना देती हैं।” किसी ने लिखा, “दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग यही होती है।”

यह वीडियो हमें सिखाता है कि सच्ची खुशी वही होती है, जो अपने माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान ले आए। आप इस वीडियो को देखकर कैसा महसूस करते हैं? अपनी फीलिंग कमेंट में जरूर बताएं।

टिप्पणियाँ