सफेद प्रिंटेड साड़ी में महिला का शानदार डांस हुआ वायरल, ‘आज की रात’ गाने पर लूट लिया दिल

Image credit: X

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का डांस वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला सफेद रंग की प्रिंटेड साड़ी पहने नजर आ रही है। वह मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के गाने ‘आज की रात’ बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही है। महिला के डांस को देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में ऐसा लग रहा है कि महिला किसी खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवार के बीच डांस कर रही है। कमरे में बैठे लोग उसके डांस पर तालियां बजा रहे हैं और सीटियां भी मार रहे हैं। यह माहौल काफी खुशियों भरा दिखाई देता है। महिला पूरे मन से डांस कर रही है और हर पल को एन्जॉय करती नजर आती है।

महिला के डांस स्टेप्स और चेहरे के एक्सप्रेशन बहुत ही नेचुरल हैं। ऐसा लगता है जैसे यह गाना उसका पसंदीदा हो और वह बिना किसी झिझक के दिल से नाच रही हो। उसके हाव-भाव इतने शानदार हैं कि वीडियो देखने वाला भी कुछ पलों के लिए वहीं रुक जाता है। इसी वजह से यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को @Amrita_2121 नाम के ‘X’ अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट बॉक्स में लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसने तो तमन्ना भाटिया को भी फेल कर दिया।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “उफ्फ, क्या अदाएं हैं, मजा आ गया।”

कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है और सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है।

टिप्पणियाँ