उर्वशी रौतेला के बैग ने मचा दिया इंटरनेट पर तहलका! 4 लाबुबू डॉल्स देख फैंस के उड़े होश
![]() |
Photo credit: Instagram |
उर्वशी रौतेला बनीं ‘लाबुबू क्वीन
क्या है उर्वशी रौतेला के बैग में खास?
एक यूजर ने लिखा – “4 लाबुबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला।” दूसरे ने चुटकी ली – “उर्वशी दीदी लाबुबू बेचने निकली हैं क्या?” वहीं एक और फैन ने लिखा – “सिंड्रेला के हाथ में लाबुबू! यह तो सुपरक्यूट है।”भले ही लोगों की राय अलग-अलग हो, लेकिन यह बात तो तय है कि उर्वशी अपने हर लुक में चर्चा बटोरना अच्छे से जानती हैं।
क्या है लाबुबू डॉल? और क्यों हुआ ट्रेंडिंग?
लाबुबू डॉल एक काल्पनिक कैरेक्टर है जिसे हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने डिजाइन किया था। इसका लुक कुछ लोगों को डरावना लगता है तो कुछ को बेहद क्यूट। इन दिनों यह डॉल्स K-Pop और इंटरनेशनल स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर हैं।K-Pop स्टार Lisa ने भी Instagram पर Labubu Dolls के साथ फोटो शेयर की थी।
हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ को भी लाबुबू डॉल्स के साथ स्पॉट किया गया।अब यह ट्रेंड इंडिया के सेलेब्स तक पहुंच चुका है और उर्वशी रौतेला ने इसे एक नया लेवल दे दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें