उर्वशी रौतेला के बैग ने मचा दिया इंटरनेट पर तहलका! 4 लाबुबू डॉल्स देख फैंस के उड़े होश


उर्वशी रौतेला विंबलडन में वाइट ड्रेस और लाबुबू डॉल्स वाले बैग के साथ
Photo credit: Instagram

उर्वशी रौतेला बनीं ‘लाबुबू क्वीन

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत हीरोइन उर्वशी रौतेला(Urvashi rautela) हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उर्वशी London के विंबलडन चैंपियनशिप में शामिल हुईं। अभिनेत्री ने अपने Instagram अकाउंट पर वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह वाइट कलर की कोर्सेट मिडी ड्रेस में नजर आ रही हैं। हालांकि, इस बार फैंस की नजरें उनके ड्रेस पर नहीं बल्कि उनके स्टाइलिश बैगपर टिक गईं। उर्वशी के बैग में लगे लाबुबू डॉल्स(Labubu Dolls) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

क्या है उर्वशी रौतेला के बैग में खास?

Urvashi  Rautela के बैग में चार अलग-अलग रंगों के Labubu Dolls लटके हुए थे। यह डॉल्स सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हो चुके हैं। फैंस इस क्यूट एक्सेसरी को लेकर बंट गए हैं। कुछ को यह बहुत कूल और प्यारा लगा, तो कुछ ने इसे देखकर मजेदार कमेंट्स कर डाले।

एक यूजर ने लिखा – “4 लाबुबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला।” दूसरे ने चुटकी ली – “उर्वशी दीदी लाबुबू बेचने निकली हैं क्या?” वहीं  एक और फैन ने लिखा – “सिंड्रेला के हाथ में लाबुबू! यह तो सुपरक्यूट है।”भले ही लोगों की राय अलग-अलग हो, लेकिन यह बात तो तय है कि उर्वशी अपने हर लुक में चर्चा बटोरना अच्छे से जानती हैं।

क्या है लाबुबू डॉल? और क्यों हुआ ट्रेंडिंग?

लाबुबू डॉल एक काल्पनिक कैरेक्टर है जिसे हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने डिजाइन किया था। इसका लुक कुछ लोगों को डरावना लगता है तो कुछ को बेहद क्यूट। इन दिनों यह डॉल्स K-Pop और इंटरनेशनल स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर हैं।K-Pop स्टार Lisa ने भी Instagram पर Labubu Dolls के साथ फोटो शेयर की थी।

हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ को भी लाबुबू डॉल्स के साथ स्पॉट किया गया।अब यह ट्रेंड इंडिया के सेलेब्स तक पहुंच चुका है और उर्वशी रौतेला ने इसे एक नया लेवल दे दिया है।




टिप्पणियाँ