बरेली में कार बेकाबू होकर होटल की दीवार तोड़ घुसी, CCTV फुटेज वायरल
![]() |
Credit: X |
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कार हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार अचानक अनियंत्रित होकर बरेली के रमाडा होटल की कांच की दीवार तोड़ते हुए सीधे रिसेप्शन तक पहुंच जाती है। राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
खबरों के मुताबिक, कार चला रही महिला पेशे से वकील हैं। ड्राइविंग के दौरान गलती से उन्होंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे ये हादसा हो गया। सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
🚨बरेली : होटल रमाडा में घुसी बेकाबू कार🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 28, 2025
🆔 बैक करते समय महिला वकील से बेकाबू कार
🕵️♂️ होटल में कार घुसने का वीडियो वायरल
📍 घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता
📍 बारादरी थाना क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास है होटल#Bareilly #CarAccident #HotelIncident #ViralVideo #RoadSafety pic.twitter.com/ysEBEYGfuA
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों पक्षों के आपसी समझौते के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। होटल के मालिक सौरभ मल्होत्रा ने इस घटना को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताया और कहा कि यह जानबूझकर नहीं हुआ। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो लीक करने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें