नाग की मौत के 15 दिन बाद बदला लेने पहुंची नागिन, गांव में मचा हड़कंप
![]() |
Credit: X |
फिल्मों की कहानी जैसी हकीकत
फिल्मों में आपने देखा होगा कि नाग की मौत के बाद नागिन बदला लेने आती है। लेकिन इस बार ऐसा ही मामला असली जिंदगी में देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव में नाग की मौत के 15 दिन बाद अचानक नागिन उसी घर के बाहर पहुंच गई।
24 घंटे तक गांव में डर का माहौल
नागिन वहां लगातार 24 घंटे तक फन उठाकर फुफकारती रही। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग पूरी रात डर के मारे जागते रहे और घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो @WeUttarPradesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो को 1.41 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं –एक यूजर ने लिखा क्या नागिन सच में बदला लेने आई थी? या ये सिर्फ एक संयोग था? वहीं दूसरे ने लिखा जिसने नाग को मारा था, उस पर कोई कार्रवाई हुई या नहीं?
#एटा : नाग की मौत के 15 दिन बाद बदला लेने पहुंची नागिन, घर में मचा हड़कंप
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 30, 2025
एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव में नाग की मौत के करीब 15 दिन बाद नागिन उसी घर में पहुंची और 24 घंटे से ज्यादा समय तक फन उठाकर फुफकारती रही। नागिन की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और… pic.twitter.com/jDq7rCPnUb
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सर्प मित्रों की टीम ने मौके पर पहुंचकर नागिन को सुरक्षित पकड़ा। अधिकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर चूहों का पीछा करते हुए घरों में आ जाते हैं।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
नागिन के रेस्क्यू होने के बाद गांव वालों ने चैन की सांस ली। हालांकि इस घटना ने सभी को डरा दिया और गांव में यह चर्चा का विषय बन गई कि क्या फिल्मों वाली कहानियां कभी हकीकत बन सकती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें