वाह! ये तो सच में "Sirra" है, Sonam Bajwa ने Guru Randhawa के नये गाने Sirra पर किया गजब का डांस
![]() |
| Credit: Instagram |
सोनम बाजवा का Sirra डांस वीडियो वायरल
पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल सोनम बाजवा(Sonam Bajwa) Instagram पर अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। सोनम ने हाल ही में Guru randhawa के नए गाने ‘Sirra’ पर शानदार Dance किया। उनके किलर मूव्स और ग्रेसफुल स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया।
सोनम बाजवा ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह कैजुअल yet स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने गाने की बीट्स पर इतने बेहतरीन एक्सप्रेशंस दिए कि वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
गाने ‘Sirra’ में गुरु रंधावा का म्यूजिक और बीट्स वैसे ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। और अब सोनम के इस डांस ने गाने को और ज्यादा पॉपुलर बना दिया है। सोनम के इस वीडियो पर अब तक 75 लाख व्यूज और 4 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके है.अगर आपने अभी तक सोनम बाजवा का यह धमाकेदार डांस नहीं देखा है, तो आप भी एक बार जरूर देखिए। हो सकता है आप भी कह उठें – “वाह! ये तो सच में Sirra है।"
फैंस बोले –" तुस्सी भी Sirra ही करती जी ”
वीडियो के पोस्ट होते ही फैंस का प्यार कमेंट सेक्शन में बरस पड़ा। किसी ने लिखा – “क्या गजब कि स्मूथनेस है। तो कोई बोला – “सोनम मैम, तुस्सी भी Sirra ही करती जी । कई फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी की बौछार कर दी।





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें