अजगर ने जिंदा निगल लिया इंसान! वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह
इंसान को निगल गया अजगर
Instagram पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला Video तेजी से Viral हो रहा है। एक विशालकाय अजगर जमीन पर पड़ा है और उसके पास एक शख्स बहुत रो रहा है। बताया जा रहा है कि अजगर ने उस शख्स के बेटे को जिंदा निगल लिया।
अजगर का पेट चीरकर निकाली गई डेडबॉडी
वीडियो के अगले पार्ट में कुछ लोग दिखाई देते हैं, जो अजगर को मारकर उसके पेट को चीरते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैँ कि जैसे ही अजगर का पेट फाड़ा गया, उसमें से एक अधमरी हालत में इंसान का शरीर बाहर निकाला गया। अफसोस की बात ये है कि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस नजारे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
इस वीडियो पर लोगो के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा – “बारिश के मौसम में ऐसी जगहों पर जाना ही क्यों?दूसरे ने कहा – “अजगर को मारना गलत है, उसकी फितरत यही है।”तीसरा लिखता है – “इस वीडियो को देखकर मेरी रूह कांप गई। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @girawadi_official नाम के पेज ने शेयर किया है.इस वीडियो को अबतक करोड़ों लोग देख चुके हैँ.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें