पटना: पारस अस्पताल के ICU में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज वायरल

पटना पारस अस्पताल ICU में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का CCTV फुटेज
Credit: Instagram

बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के पारस अस्पताल में भर्ती एक कुख्यात अपराधी की आईसीयू (ICU) में घुसकर हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पांच हथियारबंद अपराधी अस्पताल के अंदर घुसते हैं और बेखौफ होकर सीधे ICU के कमरे की ओर बढ़ते हैं। अस्पताल का कमरा नंबर 209 ही वह जगह थी जहां इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया गया। महज 25 सेकंड में ही अपराधियों ने अपनी पूरी योजना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।

चंदन मिश्रा का पैरोल पर इलाज चल रहा था

पुलिस के मुताबिक, जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। चंदन मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था और बिहार के चर्चित केसरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। वह बेऊर जेल में सजा काट रहा था लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उसे पैरोल पर रिहा कर इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गैंगवार का शक, शेरू गिरोह पर आरोप

चंदन मिश्रा का नाम बिहार के अपराध जगत में बेहद चर्चित रहा है। पुलिस के अनुसार, चंदन पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार से जुड़े दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बक्सर में उसका और शेरू गिरोह का काफी आतंक था। पहले दोनों एक ही गैंग में थे, लेकिन बाद में आपसी मतभेद के चलते दोनों के बीच गहरी दुश्मनी हो गई। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे शेरू गिरोह का हाथ हो सकता है।

12 खोखे बरामद, 12 लोग हिरासत में

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अपराधियों ने पहले से ही पूरी योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अपराधियों की फोटोज पुलिस के पास

पटना एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने इस घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

चंदन मिश्रा दुर्दांत अपराधी था। उसकी हत्या उसके विरोधी गुट ने अस्पताल में घुसकर की है। यह पूरी तरह से गैंगवार का मामला है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। तस्वीरें हमारे पास हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। जिस तरह से हथियारबंद लोग ICU तक पहुंच गए, वह गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत तो नहीं थी।

इस हत्या ने एक बार फिर से बिहार में गैंगवार की समस्या और अपराधियों के बेखौफ अंदाज को उजागर कर दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और अपराधियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।

टिप्पणियाँ