गले में कोबरा डालकर बाइक चलाना पड़ा भारी, सर्पमित्र की दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल

गले में कोबरा डालकर बाइक चलाते सर्पमित्र दीपक महावर का वायरल वीडियो
Credit: Instagram
मध्यप्रदेश के गुना जिले में खेल खेल में एक आदमी कि जान चली गई। जहरीले सांपों को बचाने वाले सर्पमित्र दीपक महावर ने अपनी जान गंवा दी। दीपक ने हजारों जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया था, लेकिन इस बार कोबरा के एक डंस ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी।

दरअसल, दीपक महावर जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। हाल ही में उन्होंने एक कोबरा पकड़ा था और उसे कांच के बर्तन में बंद कर रखा था। दीपक सावन महीने की शोभायात्रा में साँपो की प्रदर्शनी लगाना चाहते थे। इसी दौरान, जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने निकले, तो उन्होंने कोबरा को माला की तरह गले में लटका लिया और बाइक चलाने लगे।

बीच रास्ते में अचानक कोबरा ने दीपक को डंस लिया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एंटीवेनम भी दिया गया। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण दीपक को बचाया नहीं जा सका।

इस हादसे ने दीपक के परिवार को तोड़कर रख दिया। उनकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और अब उनके दोनों बच्चे, रौनक (12) और चिराग (14), अनाथ हो गए हैं।

घटना के समय जब दीपक गले में कोबरा डालकर घूम रहे थे, तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया था। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और दुखी हैं।

"यह घटना सभी को यह सिखाती है कि जहरीले जीवों से दूरी बनाकर रखना ही समझदारी है।"

टिप्पणियाँ