जब जिम में बजा ‘ठुकरा के मेरा प्यार’, लड़के ने किया पागलों जैसा वर्कआउट – वीडियो हुआ वायरल!

जिम में वर्कआउट करता हुआ लड़का 'ठुकरा के मेरा प्यार' गाने पर

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे। वीडियो में दिख रहा है कि जिम में जैसे ही 'ठुकरा के मेरा प्यार' गाना बजता है, एक लड़का जोश में आकर जोर-जोर से चीखकर एक्सरसाइज करने लगता है। उसे इस बात की परवाह ही नहीं होती कि वो सही कर रहा है या गलत। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की मजेदार बातें लिख रहे हैं। एक ने लिखा – "अब तो असली वापसी होगी", तो दूसरे ने लिखा – "भाई गाना बदल दो, नहीं तो ये पागल हो जाएगा!" ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @abhijeet.7.yadav नाम के अकाउंट से डाला गया है। आप भी देखिए और वीडियो का मज़ा लीजिए!


टिप्पणियाँ