दो बहनों ने इतने दमदार तरीके से गाया ‘आरंभ है प्रचंड’ कि देखने वाले बार-बार देख रहे हैं इनका वीडियो
![]() |
Credit: Instagram |
आरम्भ है प्रचंड
पीयूष मिश्रा की दमदार आवाज़ और गहरे शब्दों वाला ‘आरंभ है प्रचंड’ आज भी लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है। इस गाने की एनर्जी और भावनाओं को कोई भी आसानी से कॉपी नहीं कर सकता। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर दो बहनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस गाने को अपने अंदाज में गाया। दोनों की आवाज़ और परफॉरमेंस से लोग इतना प्रभावित हुए की कमेंट बॉक्स में लोगों ने हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर दी.
खुद पीयूष मिश्रा ने दिया हार्ट इमोजी का रिएक्शन
वीडियो को देखकर अपारशक्ति खुराना ने भी कमेंट कर अपनी तारीफ दी, लेकिन सबसे खास बात तब हुई जब खुद पीयूष मिश्रा ने इस पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया। जैसे ही ये बात सामने आई, फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग कह रहे हैं कि दोनों बहनों ने गाने में नई जान डाल दी और इस क्लासिक सॉन्ग को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया।
रील पर 90 लाख से ज्यादा व्यूज
वीडियो में दोनों बहनों का सिंक्रोनाइज़ेशन और एक्सप्रेशन देखने लायक है। बैकग्राउंड में म्यूज़िक सिंपल रखा गया है जिससे गाने के शब्द और उनकी आवाज़ का असर और भी गहरा हो गया है।सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों व्यूज और हजारों शेयर मिल चुके हैं। लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं और आगे शेयर कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें