Archita Phukan Instagram: जानिए कैसे अर्चिता फुकन वेश्यावृति से बाहर आकर सोशल मीडिया स्टार बनीं?
![]() |
Photo Credit: Instagram |
अपनी पोस्ट और रील्स से रातों-रात फेमस होने वाली अर्चिता फुकन(Archita Phukan ) इंस्ट्राग्राम पर बेबीडॉल आर्ची(Babydoll Archi ) के नाम से जानी जाती हैँ। हाल ही में अर्चिता तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अमेरिकी पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट(Kendra lust ) के साथ अपनी फोटो Instagram पर शेयर की। यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई और अर्चिता के फॉलोअर्स तेजी से बढ़कर 10 लाख के पार हो गए।लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी अर्चिता की जिंदगी पहले काफी मुश्किलों से भरी हुई थी?
6 साल तक वेश्यावृति का हिस्सा रहीं अर्चिता फुकन
साल 2023 में अर्चिता फुकन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया। पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह भारत में 6 साल तक वेश्यावृति (prostitution) के धंधे में फंसी रहीं और इस काली दुनिया से बाहर निकलने के लिए mujhe 25 लाख रूपये चुकाने पड़े। अर्चिता ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि उन्होंने न सिर्फ खुद को, बल्कि 8 और लड़कियों को इस अंधेरे जाल से बाहर निकाला।
बोल्ड फोटोज से चर्चा में रहती हैं बेबी डॉल अर्चिता
अर्चिता अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर बोल्ड फोटोज और हॉट रील्स शेयर करती हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल होती हैं।हाल ही में केंड्रा लस्ट के साथ फोटो वायरल होने के बाद एक खबर में दावा किया गया कि केंड्रा, अर्चिता को पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री दिलाने में मदद कर रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें