रिश्वत लेकर सुखी रहना चाहते हो? सुनिए प्रेमानंद जी महाराज का करारा जवाब – वायरल VIDEO

प्रेमानंद जी महाराज रिश्वत और बेईमानी के नुकसान के बारे में समझाते हुए

क्या रिश्वत लेने से सुखी रहा जा सकता है?

वृंदावन के महान और फेमस संत प्रेमानंद जी महाराज अपने सरल और प्रभावशाली विचारों से लाखों लोगों को सही जीवन जीने की राह दिखा रहे हैं। उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक भक्त ने महाराज जी से एक ऐसी बात कही जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। 

भक्त ने कहा- महाराज जी, मैंने रिश्वत न लेने का संकल्प लिया था। लेकिन पैसों की तंगी आई तो मैंने रिश्वत ले ली। अब से घर का माहौल और पूजा-पाठ में भी शांति नहीं रही। कृपया मेरा मार्गदर्शन कीजिए। 

प्रेमानंद जी महाराज ने दिया सटीक जवाब- 

महाराज जी बोले कि बेईमानी का धन लेने में तो अच्छा लगता है, लेकिन इसका असर हमारे दिल और परिवार पर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा- आपका वेतन तय है, उसी में घर चलाइए। जरूरत से ज्यादा का लालच क्यों? अगर मोटरसाइकिल नहीं ले सकते तो साइकिल से चलिए। साइकिल से शरीर भी स्वस्थ रहेगा। लेकिन अगर आप हराम के पैसे से मोटरसाइकिल लेंगे, तो वह आपको दुर्घटना के रास्ते पर भी ले जा सकती है। बेईमानी का पैसा जीवन में कहीं न कहीं दुख जरूर देता है। 

भक्त ने फिर पूछा- महाराज जी, जब दूसरों को देखते हैं, जिनके पास गाड़ियाँ, बड़ा घर है, तो लगता है हमारी जिंदगी भी ऐसी क्यों नहीं? इस पर महाराज जी ने कहा- हर इंसान की स्थिति अलग होती है। हमें दूसरों से तुलना नहीं करनी चाहिए। आप देखिए, कई बार जो लोग अधर्म के रास्ते पर चलते हैं, उनके जीवन में कितनी दुर्घटनाएं और विपत्तियाँ आती हैं। आप क्यों नहीं सोचते कि ऐसा पैसा दुख का कारण है? अगर हम धर्म के रास्ते पर चलेंगे, भगवान का नाम लेंगे और दूसरों को दुख नहीं देंगे तो जीवन में सुख और शांति खुद आ जाएगी। आप भी देखिये ये वीडियो -

टिप्पणियाँ